एक और हैदराबादी महिला सऊदी अरब में एजेंट्स के धोखे का शिकार हो गई. इस वक्त यह महिला सऊदी में मानसिक और शारीरिक यातनाएं झेल रही है. 39 साल की सलमा बेगम को दो एजेंट्स ने इसी साल 21 जनवरी को घरेलू काम करने के वीजा पर सऊदी भेजा था. सलमा ने अपनी बेटी को मेसेज भेजकर बताया है कि उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया गया है और उसपर बेइंतहा जुल्फ किए जा रहे हैं.
अब सलमा की बेटी ने तेलंगाना और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता की बेटी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, “उसकी मां को एजेंटों ने धोखा देकर सऊदी भेजा. जहां उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वह वापस भारत आना चाहती हैं, लेकिन उनका कफील उन्हें जाने की इजाजत नहीं दे रहा है.” मां को वापस लाने के लिए अब पीड़िता की बेटी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
पीड़िता की बेटी ने आगे कहा कि उसकी मां को कफील के हाथों तीन लाख रुपए में बेच दिया गया. कफिल ने जब कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का दबाव बनाया तो मां ने इससे इनकार कर दिया, जिससे बाद से उन पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. उसने बताया कि मां ने मुझे मैसेज भेजकर खुद को कफील के हाथों बेचे जाने की जानकारी दी और कहा कि अब कफील उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है.