सचिन की बेटी के साथ क्या कर रहे है रावणीर

Entertainment

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर उन सेलीब्रिटी किड में से है जो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनकी और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और रणवीर भी डिफ्रेंट लुक में नजर आ रहे हैं। अगर आप इस तस्‍वीर को देखकर ऐसा सोच रहे हैं कि सारा बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं।

तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हैं। दरअसल यह एक बर्थडे पार्टी की फोटो है, जहां सारा और रणवीर ने यह सेल्‍फी ली थी। साल 2015 में ऐसी खबरें थी कि सारा, शाहिद कपूर के आपोजिट डेब्‍यू करनेवाली हैं, लेकिन सचिन ऐसी खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया था।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की फिल्‍म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्‍म में सचिन मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म में सचिन के क्रिकेटर बनने की कहानी है। फिल्‍म को तैयार होने में लगभग तीन साल लगे हैं। फिल्म 26 मई को रिलीज हो रही है। रणवीर सिंह की बात करें तो वे इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर बिजी है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।