सचिन तेंदुलकर हैं इस ब्रिटिश सिंगर के मुरीद…

Entertainment

अपने खेल कौशल से करोड़ों खेलप्रेमियों के दिल पर राज करने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर की जिंदगी में संगीत खास अहमियत रखता है. अपनी शानदार बल्‍लेबाजी से 24 वर्ष तक क्रिकेट मैदान पर राज करने वाले सचिन ने सोशल साइट ट्विटर पर मशहूर ब्रिटिश सिंगर बैरी गिब के साथ फोटो शेयर किया है.

उन्‍होंने इस फोटो के साथ लिखा है, ‘मैं तब केवल चार साल का था जब #StayinAlive रिलीज हुआ. बैरी गिब, आपके सांग्‍स मुझे हमेशा जिंदगी का हिस्‍सा लगते हैं. ‘ गिब्‍स मशहूर ब्रिटिश गायक, गीत लेखक और निर्माता हैं. वे म्‍यूजिक ग्रुप बी जीज़ के को-फाउंडर हैं.

बी जीज़ ग्रुप को पश्चिमी संगीत इतिहास के व्‍यावसायिक रूप से सबसे सफल और सराहा जाने वाला ग्रुप में शामिल किया जाता है. ट्वीट के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने बेहद कम उम्र में इसे सुनना शुरू कर दिया था. सचिन के इस दौरान गीत ‘स्‍टेलिन अलाइव’ का भी जिक्र किया. यह बी जीज़ ग्रुप का डिस्‍को सांग है और इसे ग्रुप के सदस्‍यों बैरी, रॉबिन और मॉरिस गिब ने लिखा था. दिसंबर 1977 में रिलीज हुए इस सांग को काफी सराहना हासिल हुई थी.