सचिन तेंदुलकर ने सेल्फी के दीवानों को एक मैसेज दिया है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि सचिन हैदराबाद में थे और रास्ते में उन्हें दो लड़के दिखे जो बाइक पर बिना हेलमेट सवार होकर उनकी गाड़ी के पास आकर सेल्फी खींचने की कोशिश में लगे थे.
सचिन ने गाड़ी रोकी, अपनी गाड़ी की खिड़की खोलकर उन लड़कों के साथ सेल्फी खिंचवाई और फिर उन्हें डांटते हुए कहा कि आप लोग हेलमेट पहनो, जिंदगी कीमती है.
सचिन की नसीहत पर वो दोनों लड़के ये तो कहते रहे कि वो आगे से हेलमेट पहन कर बाइक चलाएंगे लेकिन इस दौरान वो लगातार सेल्फी भी लेते रहे. दोनों लड़कों के जाने के बाद सचिन ने खिड़की से देखा कि एक पति-पत्नी भी उन्हें हैलो कर रहे हैं और उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना है तो सचिन ने उन्हें भी हैलो कहा और हेलमेट पहनने को कहा.