नीलामी के तीन विफल प्रयासों के बाद आखिरकार बैंकों को किंगफिशर विला को बेचने में सफलता मिली है. उद्योगपति विजय माल्या की गोवा में बनी इस आलीशान प्रॉपर्टी पर अब अभिनेता सचिन जोशी के नाम की प्लेट चमकेगी.
बैंकों के समूह ने इसे एक ‘प्राइवेट डील’ के जरिये अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी की कंपनी वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट को बेचा है. सचिन जोशी मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं, उनके दादा मोहनलाल जोशी और पिता जेएम जोशी कभी जोधपुर में पान-मासाले की दुकान लगाते थे.
एक निजी समझौते के जरिये 73 करोड़ रुपए में इस संपत्ति का सौदा हुआ है. जोशी कई तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. ‘मुंबई मिरर’, ‘अजान’, ‘जैकपॉट’ और ‘वीरप्पन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में वह दिखाई दिए थे.