
सच कहूं तो मैं आपको अपनी बेटी के पास रहने की फीलिंग शब्दों में नहीं बता पाउंगी…
बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक सनी लियोनी मां बन गई हैं, उन्होंने 21 महीने की एक बच्ची को गोद लिया है। एक इवेंट में पहुंची सनी ने अपनी बेटी के बारे में बताते हुए कहा कि बेटी के आने के बाद जो फीलिंग हैं, उसे चंद शब्दों में बयान कर पाना बेहद मुश्किल है।
सनी लियोनी कहती हैं, ‘सच कहूं तो मैं आपको अपनी बेटी के पास रहने की फीलिंग शब्दों में नहीं बता पाउंगी। मेरे दिल में क्या है यह बता पाना मुश्किल है।
जब बेटी का चेहरा देखती हूं और वह मुझे देखकर हंसती है, मुस्कुराती है तो मैं पिघल जाती हूं, आप भी मेरी बेटी का चेहरा देखकर पिघल जाएंगे।’ सनी आगे कहती हैं, ‘यह समय मेरी जिंदगी का सबसे सुंदर समय है, फिर चाहे वह प्रफेशनल लाइफ हो या पर्सनल। इस समय मैं अपने आप को तमाम खुशियों से ऊपर महसूस कर रही हूं।’