इस फोटो को देखकर डर नहीं जाइएगा. ना तो यह कोई आदिमानव है और ना ही कोई भुत. पहली नज़र में इस भयानक जीव को देखकर लगता है कि यह किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित आदमी है.लेकिन हम आपको बता दे कि यह एक कलाकृति है, जिसका नाम ग्राहम बताया जा रहा है.
आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध कलाकार पेट्रीसिया पिक्किनि ने इसे ऑस्ट्रेलियाई सड़क सुरक्षा के एक अभियान के रूप में डिज़ाइन किया है. दरअसल इसका सिर एक बोल्डर के आकार का है, पैर पेड़ों की जड़ों जैसे और सीने में कोड़े की मार जैसी झुर्रियां बनी हुई हैं.
मानव की शक्ल जैसे दिखने वाले ग्राहम का सिर एक हेलमेट की तरह विशाल है. सपाट से दिखने वाले चेहरे में नाक और कान धंसे हुए हैं. इसकी गर्दन नहीं है और दोनों पसलियों के बीच एयर बैग है. इसकी बॉडी को सिलिकॉन, शीशे के रेशों और मनुष्य के बालों से बनाया गया है.