सत्यराज के माफी मांगने के बाद रिलीज होगी बाहुबली 2

Entertainment

कावेरी जल विवाद पर नौ वर्ष पहले की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर अभिनेता सत्यराज के माफी मांगने के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों ने ‘बाहुबली 2′ की रिलीज के खिलाफ अपना प्रदर्शन आज खत्म कर दिया.

कन्नड संस्थाओं के मुख्य संगठन ‘कन्नड ओकूटा” के अगुआ वतल नागराज ने बताया कि सत्‍यराज ने माफी मांग ली है और हम इसे स्‍वीकार करते हैं.

वतल नागराज ने कहा, ‘सत्यराज ने माफी मांग ली है जिसे हम स्वीकार करते हैं इसलिए हमने अपने विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने का फैसला किया है. 28 अप्रैल को बंगलुरु बंद का आह्वान भी हम वापस लेते हैं.’ फिल्म में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्यराज के माफी मांगने के एक दिन बाद संगठन ने यह घोषणा की.