सनी के बेटे को किंग खान की बधाई

Entertainment

सनी देओल के बेटे करण देओल ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं. सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.’

सनी के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए कहा है, ‘ऑल द बेस्ट पापा. आपका बेटा आपकी तरह ही टफ और जेंटल है. उसकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो.’कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने बताया था कि सनी चाहते हैं कि करण के फिल्मी सफर की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे सनी की हुई थी.

सनी ने कहा था कि बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म ‘बेताब’ थी, जो रोमांटिक थी और उसमें अमृता सिंह ने मेरे साथ काम किया था. करण की तारीफ करते हुए सनी ने कहा था कि उसमें एक्टिंग के गुण होने के साथ-साथ डांसिंग भी कमाल की है.