सनी लियोनी बनी ‘माँ’

Entertainment

बॉलीवुड की बोल्ड व् हॉट मोहतरमा बोले तो हमारी सनी लियोनी जो के माँ बनने का सुख प्राप्त कर चुकी है. जी हां अभिनेत्री सनी लियोनी जो के फिल्म के साथ साथ हमे कई बोल्ड विज्ञापनों में भी नज़र आती रही है. इनकी जिंदगी में एक बच्ची आ गई है. सनी मां बन गई हैं. जी हां, सनी ने एक बेटी को गोद लिया है. यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है. इसका ऑफिशि‍यल नाम नि‍शा कौर वेबर है.

मां बनने की बात को लेकर हाल ही में सनी लियोनी ने अपने मन की बात शेयर की थी. सनी से जब पूछा गया कि वो अपनी फैमिली कब प्लान कर रहीं हैं तब उन्होंने कहा कि मैं बच्चा चाहती हूं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हूं. हालांकि प्रेग्नेंट होने के बारे में अभी सोचना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि फिलहाल मेरे पास बहुत काम है.

लेकिन कौन जानता है कि कब कहां से मेरी गोद में एक बच्चा आ जाए. और सब हैरान रह जाएं कि ये बच्चा आखिर आया कहां से? बहरहाल वैसे भी सनी लियोनी जो के अपने काम के साथ साथ अपनी फिल्मो में भी खासा व्यस्त चल रही है. सनी लियोनी जो के फिल्म के साथ साथ हमे कई बोल्ड विज्ञापनों में भी नज़र आती रही है.