कुछ महीने पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी रचाई थी। शादी समारोह लॉस एंजेलिस के एक गुरुद्वारे में संपन्न हुआ था जिसमें सनी लियोनी पूरी तरह पंजाबी अंदाज में नजर आई थीं। ब्लू पटियाला पहन अपने भाई की शादी में सनी लियोनी पूरी तरह पंजाबी कुड़ी लग रही थीं।
शादी की ये तस्वीरें सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की थी। आगे देखिए खूबसूरत करिश्मा नायडू की कुछ दिलकश और हसीन तस्वीरें।अब हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई संदीप वोहरा और भाभी करिश्मा नायडू की एक वीडियो शेयर की है जो बेहद ही दिलचस्प है।
इस वीडियो में सनी ने करिश्मा नायडू को भी टैग किया है जिनके अकाउंट पर जाने से पता चलता है कि करिश्मा भी इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं।करिश्मा लगातार अपनी सनी लियोनी और हसबैंड संदीप वोहरा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।करिश्मा नायडू काफी स्टायलिस्ट हैं।