सफल हुआ अक्षय का प्रयास

Entertainment

नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे और आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हो रहे जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की मदद से एक एप्लीकेशन कम वेबसाइट तैयार की है।’भारत के वीर जवान’ नाम के इस वेबसाइट का उद्घाटन रविवार को विज्ञान भवन में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

नई दिल्ली में एक समारोह में शुरू होने वाली इस एप्लीकेशन के अवसर पर अक्षय कुमार, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षी, बी।एस।एफ के डी।जी के।के।शर्मा और अक्षय के दोस्त और जैसलमेर बी।एस।एफ डी।आई।जी अमित लोढ़ा सहित अन्य कई विशिष्ट व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

अमित लोढ़ा की मदद से तैयार की गई इस अनूठी योजना में इस एप्लीकेशन कम वेबसाइट में शहीद के पूरे परिवार और बैंक खातों के बारे में जानकारी होगी, जिसके जरिए देश में बैठा कोई भी व्यक्ति किसी शहीद परिवार को सीधे ही उनके खाते में आर्थिक मदद पहुंचा सकेगा। शहीद परिवार के खाते में कुल 15 लाख रूपये जमा होते ही स्वतः ही उसका अकाउंट उस वेबसाइट से हट जाएगा।