सफेद जींस के साथ यह भी पहन के देखें

Lifestyle

जींस पहनना हर लड़की को पसंद होता है. इन दिनों सफेद रंग की जींस का भी बहुत ट्रैंड चल रहा है. गर्मी के मौसम में इस रंग में काफी कूल महसूस होगा. नीली या काले रंग की डेनिम तो हर किसी के साथ चल जाती है. आइए जानिए सफेद जींस के साथ किस रंग की टॉप या टी-शर्ट पहने जो देखने में स्टाइलिश लगे.

1. फ्लोरल टॉप

इन गर्मियों कुछ अलग फैशन ट्राई करें. इसके लिए सफेद जींस के साथ फ्लोरल प्रिंट की बैलून स्टाइल टॉप पहनें जो देखने में बहुक अच्छी लुक देगी.

2. डेनिम शर्ट

सफेद जींस के साथ हल्के नीले रंग की डेनिम शर्ट भी पहन सकते हैं. इसके साथ मैचिंग पर्स या एक्सैसरीज कैरी करने से और भी बढ़िया लुक मिलेगी.

3. चेक प्रिंट

जींस के साथ चेक प्रिंट की शर्ट या टॉप पहन सकते हैं. इसके अलावा गहरे रंग की शार्ट कुर्ती या टॉप भी ट्राई करें. दिन के समय यह कोम्बिनेशन काफी अच्छा लगेगा.

4. श्रग

ब्लैक स्पैगिटी टॉप और श्रग के साथ भी सफेद जींस बढ़िया लुक देगी. इन दिनों लॉंग श्रग काफी ट्रैंड में है. सफेद के साथ किसी भी रंग का श्रग वियर कर सकते हैं.