दुनिया के विभिन्न देशो में ड्राइविंग को लेकर बहुत से नियम होते है, आज हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसे ही विचित्र नियमो के बारे में बता रहे है. जिन्हें सुनने के बाद आप खुद हैरान हो जाएंगे:-
अलास्का : इस अमेरिकी राज्य में लोग कार के ऊपर कुत्ता बैठाकर ड्राइव नहीं कर सकते.
कैलिफोर्निया : यहां लेडीज ड्रेसिंग गाउन पहनकर ड्राइव नहीं कर सकती हैं.
साइप्रस : साइप्रस में आप कार में कुछ भी नहीं खा पी सकते है यहाँ तक कि आप पानी भी नहीं पी सकते है. यहां कार में पानी पीना भी अपराध है.
स्पेन : अगर आप स्पेन में हैं और आपको चश्मा लगा है. तो उसकी एक अतिरिक्त जोड़ी आपको कार में रखनी ही होगी.
स्कैंडिनेवियाई देश : डेनमार्क और स्वीडन में दिन के वक्त भी बगैर हेडलाइट चालू किए गाड़ी नहीं चला सकते हैं.