समझदारी से बने कौवे के 22000 फॉलोवर, सोशल मीडिया पर बवाल

OMG!

सोशल मीडिया में एक कौवे ने धूम मचा रखी है. इस कौवे के कारनामों के चलते ही इसके फॉलोवर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दरअसल इस कौवे की समझदारी से सभी लोग काफी प्रभावित हुए है. आपको बता दें कि इसी वजह से इस कौवे के फेसबुक में ही 22000 फॉलोवर बन गए हैं.

हमने बचपन में प्यासे कौवे की कहानी सुनी थी. इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि कौवा एक समझदार पक्षी होता हैं. लेकिन कानुक नाम इस कौवे ने सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है. इस कौवे के कारनामों के चलते ही इसके फॉलोवर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

दरअसल, बीते दिनों एक घटना स्थल पर कनाडा की पुलिस पहुंची. पुलिस के अधिकारियों ने यहां पर पहुंचकर देखा कि एक कार पूरी तरह जल चुकी थी और कार के ही पास के आदमी के हाथों पर चाकू था. पुलिस ने उस व्यक्ति के हाथों पर से चाकू लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस चाकू और आदमी को गाड़ी के पास ले जा रही थी कि अचानक तभी आसमान से उड़ता हुआ एक कौआ कानुक आया और पुलिस अधिकारियों के हाथों से चाकू को अपनी चोंच में दबाकर उड़ चला.

पुलिस वालों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया तब जाकर उन्हें घटना में प्रयुक्त हथियार मिल सका. लेकिन जो भी कानुक की ये बात सुन रहा है, वो वह हैरान होकर यही सोच रहा है कि आखिर एक कौवा ऐसे कैसे कर सकता है.

इस कौवे ऐसे कारनामें से कई लोग बेहद प्रभावित हुए है. आपको बता दें कि इस कौवे के फेसबुक पर ही 22000 फॉलोवर बन गए है. इतने फॉलोवर बनाने के लिए आम आदमी को काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ता है. वहीं, कानुक को सोशल मीडिया पर सभी के द्वारा खूब पसंद और सर्च किया जा रहा है.