समीर से नाराज हुई पत्नी नीलम

Entertainment

हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज में एक्टर को इंटीमेट सीन देना महंगा पड़ गया. इस सीन को देखने के बाद एक्टर की पत्नी भड़क गईं और ऐसा करने के लिए खरी-खोटी सुना डाली. पत्नी इस सीन को लेकर अभी तक इस एक्टर से नाराज है. उनका कहना है कि इस सीरीज में बेमतब के इंटीमेट सीन करने की कोई जरूरत नहीं थी.

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नीलम की, नीलम के पति समीर सोनी इन दिनों एक वेब सीरीज में काम करते दिखाई दे रहे हैं. इस वेब सीरीज में उन्होंने कई इंटीमेट सीन हैं. जिसके बाद उन्हें पत्नी का गुस्सा झेलना पड़ा.वहीं प्रोमो में ही इंटीमेट सीन देखकर नाराज हुई पत्नी के डर से समीर ने मेकर्स को इसके एपिसोड से कुछ इंटीमेट सीन हटाने के लिए कहा है.

लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. आगे जानिए इंटीमेट सीन से भरी कौन सी है ये वेब सीरीज और सलमान की बहन क्यों हैं नाराज-नीलम 90’s की फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.नीलम ने गोविंदा के साथ करीब 14 फिल्मों में काम किया है.इसके अलावा नीलम ने चंकी पांडे के साथ आग ही आग, पाप की दुनिया, और घर का चिराग जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. उन्होंने आमिर खान और सलमान खान के साथ भी काफी काम किया है.