इन दिनों आधार कार्ड जानकारी लीक होने की खबरें इसके प्रमाणिकता पर असर डाल रही है. ताजा मामला झारखंड का है जहां 10 लाख से भी अधिक वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की जानकारी एक सरकारी वेबसाइट पर लीक हो गईं. घटना के अनुसार महिला व बाल कल्याण विभाग की एक वेबसाइट पर शनिवार शाम कई लाख पेंशन लाभार्थियों के नाम, पता, आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसी निजी जानकारियां शनिवार शाम को दिखने लगी.
यहां तक कि लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल भी वेबसाइट पर शेयर हो गई थी. यह लापरवाही उस वक्त सामने आई जब शनिवार शाम रांची स्थित यूआईडीएआई ऑफिस ने महिला व बाल विभाग कार्यालय को कॉल करके उनकी वेबसाइट पर आधार जानकारी लीक होने की बात बताई.
यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि कितनी समय से यह जानकारी सरकारी वेबसाइट पर दिखाई जा रही है. देर शाम वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया. इससे पहले झारखंड से ही ताल्लुक रखने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी आधार जानकारियां लीक होने से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे थे.