सरेंडर करने गई थीं राखी लेकिन कोर्ट निकला बंद

Entertainment

राखी सावंत ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया था। उसी सिलसिले में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। अब इस मामले में राखी ने बयान दिया है कि वह खुद सरेंडर करने गई थीं लेकिन उस दिन कोर्ट बंद था। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी ने कहा कि मुझे पंजाब पुलिस की तरफ से न कोई नोटिस मिला है न ही कोई वॉरंट आया है।

Image result for rakhi sawant, arrest warrant,statement,maharishi valmiki,bollywood

मैं खुद भंगुर नगर और ओशिवारा पुलिस स्टेशन सरेंडर करने गई थी। राखी ने मीडिया के लिए कहा कि मैं सबको हेल्प करती हूं वो उन्हें नहीं दिखता लेकिन ये सब जरूर दिखाई दे जाता है। राखी ने आगे कहा कि मैंने कुछ कह दिया तो पूरा बाल्मीकि समाज मेरे पीछे पड़ गया है।

ये सब जानबूझ कर किया गया है। मैं लुधियाना गई थी लेकिन रामनवमी की वजह से कोर्ट बंद था। पंजाब पुलिस ने मुझे ढूंढा ही नहीं और मैंने किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई। लुधियाना के पुलिस उपायुक्त धु्रमन निंबले ने कहा, एक स्थानीय अदालत की ओर से जारी वॉरंट तामील कराने के लिए लुधियाना से एक पुलिस टीम मुंबई गई थी। बहरहाल, उस पते पर वह नहीं मिलीं। उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।