सलमान ख़ान का नाम लेते ही इनदिनों एक ही चीज़ याद आती है और वो है द-बैंग टूर! सलमान, सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, बिपाशा बासु और प्रभु देवा अपने लटको-झटकों से धमाकेदार परफॉरमेंस दे रहे है. इस टूर से कई तस्वीरें, और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और इसे बॉलीवुड फैन्स बहुत एन्जॉय कर रहे हैं.
सलमान ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वो डांसिंग किंग प्रभुदेवा के साथ जमकर थिरकते नज़र आ रहे हैं. सलमान यहां प्रभुदेवा के साथ गाने तेरा ही जलवा पर धमाकेदार परफॉरमेंस दिया. सलमान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये है रियल जलवा!
सलमान ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी अपने परफॉरमेंस की एक तस्वीर शेयर की है. दबंग जोड़ी द-बैंग टूर पर! फ़िल्मों की बात की जाए तो सलमान ने हाल ही में कबीर ख़ान के साथ अपनी फ़िल्म ट्यूबलाइट का फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज़ किया है.