अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर सलमान खान अब डिजिटल मीडिया में दस्तक देने को तैयार है। एक सूत्र के मुताबिक शुक्रवार को सलमान ने ग्लोबल डिजिटल ओटीटी प्लैटफॉर्म के कई प्रमुखों के साथ लंबी मीटिंग की थी और इसमें एक अच्छी डील पर बातचीत हुई है। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया, ‘सलमान खान की यह मीटिंग लगभग दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी और दो घंटे तक चलती रही।
यह मीटिंग न सिर्फ बहुत अच्छी रही बल्कि सलमान ने इस मीटिंग के बारे में ट्वीट करते हुए एक सेल्फी भी पोस्ट की।’ हालांकि अभी बातचीत प्रारंभिक स्तर पर है लेकिन यह तय है कि सलमान डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
यह मीटिंग डिजिटल प्लैटफॉर्म पर किसी नए शो को लाए जाने की तैयारी के लिए है, ऐसा अभी तक पता नहीं चला है। ऐसा पिछले काफी समय से कहा जा रहा है सलमान पिछले काफी समय से डिजिटल स्पेस में आना चाहते हैं। बता दें कि शाहरुख ने इस बाबत पहले ही एक डिजिटल कंपनी के साथ डील कर ली है। हो सकता है कि शाहरुख को देखकर ही सलमान ने डिजिटल स्पेस में आने का फैसला लिया हो।