सलमान की एक और तस्वीर जला देगी आपकी ट्यूबलाइट

Entertainment

सलमान खान इन दिनी अपनी फिल्म टाइगर जिन्दा है की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म के द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में है और सलमान के साथ में नजर आएगी बॉलीवुड की बार्बी डोल कैटरीना कैफ. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

जो की क्रिसमस वीकेंड होगा. लेकिन इसी के साथ सलमान ईद पर अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के साथ में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म से जुडी एक तस्वीर शयर की गई. जिसमे सलमान खान शूटिंग पर मौजूद है और उनका बेक दिखाई दे रहा है. और चेयर पर बैठे हुए सलमान खान कान में मोबाईल लगाए हुए है.

और मोबाईल में सलमान खान शायद किसी से बात कर रहे है. आपको बता दे कि फिल्म के निर्देशक कबीर खान कई बार फिल्म से जुडी तस्वीरें शेयर कर चुके है. और कई बार फिल्म से जुड़ी कहानिया अपने फेन्स को सुना चुके है. ऐसे में फिल्म का यह फोटो देखकर आपको इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ेगी. इस फिल्म में चाइनीज अभिनेत्री झू झू के साथ में आपको दिवंगत अभिनेता ओम पूरी और सोहेल खान नजर आएंगे.