सलमान की ट्यूबलाइट का मस्तीभरा पोस्टर

Entertainment

आखिरकार फिल्म ट्यूबलाइट से सलमान खान का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. जैसी कि उम्मीद थी फैंस इस पोस्टर को देखकर क्रेजी हो चुके हैं और सलमान खान की तारीफों का सिलसिला शुरु हो चुका है. सलमान का लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

23 जून को रिलीज होने वाली है ‘ट्यूबलाइट’.. लेकिन फिल्म अभी से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बनी हुई है. फैंस पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रहे है. कुछ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है तो कुछ ने इसे 400 करोड़ी फिल्म मान ली है. पोस्टर देखकर सब फिल्म के धमाके का इंतजार कर रहे हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू, सोहेल खान, मोहम्मद जीशान अयूब मुख्य किरदारों में दिखेंगे. जबकि शाहरूख खान का कैमियो भी सुर्खियां बटोर रहा है.