बॉलिवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने ‘द बंग’ वर्ल्ड टूर के रिहर्सल की झलक शेयर की है. सलमान ने ट्विटर पर शो के रिहर्सल की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
वह आज यानी रविवार को यहां परफॉमेंस देंगे. वीडियो में वह अपने हिट गानों ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी..’ और ‘हैंगओवर..’ पर रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हांगकांग में होने वाले पहले शो के लिए रिहर्सल कर रहा हूं.’इस टूर के दौरान सलमान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बसु, डेजी शाह, दिग्गज कोरियॉग्राफर-फिल्ममोकर प्रभुदेवा और टीवी होस्ट मनीष पाल जैसी फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी.