सलमान के साथ यूलिया की ट्रिप रही अमेजिंग

Entertainment

हाल ही में सलमान ख़ान के साथ मालदीव्स में वीकेंड मनाती नज़र आई थी यूलिया वंतूर.एक कार्यक्रम में पहुंची यूलिया से उनके इस वीकेंड सेलिब्रेशन के बारे में बताते हुए सिर्फ Amazing शब्द का इस्तेमाल किया.कहा जाता है बॉलीवुड के सुलतान सलमान ख़ान का दिल इन दिनों रोमानियन ब्यूटी यूलिया पर आया है.तभी तो यूलिया वंतूर सलमान की छत्रछाया में बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश भी कर रही हैं.

Image result for iulia vantur,salman khan,maldives trip,salman khan family,bollywood,

हाल ही में यूलिया वंतूर, सलमान और उनके परिवार के साथ मालदीव्स गई थीं.जहां सलमान ख़ान के नेफ्यू आहिल का पहला जन्मदिन मनाया गया.एक कार्यक्रम में पहुंची यूलिया से जब सलमान की फेमिली के साथ वेकेशन बिताने के बारे में पूछा गया तो यूलिया वंतूर के मुंह से एक ही शब्द निकला ‘ब्यूटीफुल’.इस मौके पर जब मीडिया ने पूछा कि सलमान ख़ान के साथ उनका वीकेंड मालदीव्स में कैसा रहा तो उन्होंने कहा ‘अमेजिंग’.

गौरतलब है कि इस वीकेंड सेलिब्रेशन की सलमान और युलिया वंतूर की तस्वीरें भी आई थीं.यूलिया वंतूर ने इस मौके पर यह भी बताया कि उन्होंने भारत में अब तक दो गाने रिकॉर्ड किये हैं.जिनमें से एक मराठी में है वो रिलीज हो चुका है और दूसरा भी जल्द रिलीज़ होगा.दरअसल, यूलिया वंतूर ने हाल ही में हिमेश के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है.इस मौके पर हिमेश ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी.सलमान ख़ान के साथ यूलिया की नजदीकियों के चलते दोनों के शादी करने की भी खबरें आ चुकी हैं.