सलमान को नहीं पसंद आ रही दबंग 3 की कहानी

Entertainment

सलमान खान सफलतम फिल्मों में शुमार ‘दबंग’ के तीसरे संस्करण को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हैं लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर कुछ भी तय नहीं हो पा रहा है. कहा जा रहा है कि सलमान खान को अरबाज खान ने जितनी भी कहानियां सुनाई हैं उन सब को वे नकार चुके हैं.

सलमान खान को भी लेखन का शौक रहा है. उन्होंने भी अपने शुरूआती दौर में कुछ फिल्मों की कहानियों को लिखा था, जिन पर फिल्मों का निर्माण भी हुआ है. निर्माता नितिन मनमोहन ने उनकी कहानी पर ‘बागी’ नामक फिल्म का निर्माण किया, जिससे अभिनेत्री नगमा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इस फिल्म का निर्देशन मुकुल एस. आनन्द ने किया था. अपने समय में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त की थी. सलमान ने अब दबंग-3 के लिए अरबाज खान को कुछ कहानियों का आइडिया दिया है, जिस पर उनके लेखकों की टीम काम कर रही है. अरबाज खान का कहना है कि सलमान खान को कहानी पसन्द आने पर ही दबंग-3 को बनाने की घोषणा की जाएगी.