दबंग अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में लगे हुए है साथ ही में वे अपनी फिल्म टाइगर जिन्दा है की भी शूटिंग कर रहे है. ऐसे में अब उनके पास बिलकुल भी समय नहीं है कि वे किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करे. ऐसे में सोनी पर आने वाले शो दस का दम के होस्ट को लेकर एक बार फिर सस्पेंस बढ़ गया है. सभी जानते है इस शो के द्वारा सलमान खान ने टीवी पर डेब्यू किया था.
और सलमान इस शो के दो सीजन को भी होस्ट कर चुके है. लेकिन अब खबर है कि इस शो का तीसरा सीजन बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह होस्ट करेंगे. इसके पीछे का कारण सलमान खान के पास डेट न होना है. खबर है कि शो के निर्माता सलमान खान के पास शो का ऑफर लेकर गए थे और उन्हे विश्वास था कि सलमान खान इस शो को होस्ट करने के लिए राजी हो जाएंगे.
लेकिन सलमान ने इस शो में काम करने से इंकार कर दिया. ऐसे में निर्माता अपने प्लान B के तहत रणवीर सिंह के पास इस शो को करने का ऑफर लेकर गए है. अब देखना ये होगा कि क्या रणवीर सलमान खान के इस शो को करने की हामी भरते है. आपको बता दे कि इससे पहले रणवीर थम्स अप के विज्ञापन में सलमान को रिप्लेस कर चुके है.