सलमान खान की गर्लफ्रैंड भारत में पॉपुलर हुईं लूलिया वंतूर से जब उनके और सलमान के रिलेशन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- इसे प्राइवेट होना चाहिए. लेकिन मैं देख रही हूं कि हर दिन मुझसे यही सवाल किया जाता है. मैं लोगों की बेताबी समझ सकती हूं, और अब मुझे आदत भी हो गई है.
पत्रकारों को भी अपना काम करना है,लेकिन कई बात चीजें बना दी जाती हैं, सिर्फ लिखने के लिए. हाल ही में लूलिया वंतूर को खान परिवार के साथ मालदीव्स में अर्पिता खान के बेटे अहिल का बर्थडे सेलिब्रेट करते देखा गया. जहां से सलमान- लूलिया की कई तस्वीरें भी बाहर आई हैं.
एक ओर जहां लूलिया सलमान से संबंधित बात नहीं करना चाहती. वहीं, खान परिवार की तारीफ करते नहीं थकती. उन्होंने कहा, खान परिवार बेहद खूबसूरत हैं. मैं उन सबको बहुत चाहती हूं,वो हम एक हैं और खुले दिल वाले हैं. उनके दरवाज़े हमेशा सबके लिए खुले हैं.