सलमान खान की फिल्म में होंगी कृति

Entertainment

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अभिनेत्री कृति सैनन को लेकर फिल्म बना सकते हैं. सलमान की फिल्मों के साथ-साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी भी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है.’बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’ और अब ‘ट्यूबलाइट’.. तीन फिल्में अब तक सलमान खान फिल्मस तले बन चुकी है.

salman and kriti

खबर है कि प्रोडक्शन कंपनी तीन फिल्में एक साथ लाने की योजना बना रही है.इन तीनों ही फिल्मों में सलमान नहीं होंगे.बल्कि इन फिल्मों के लिए सलमान खान खुद इंडस्ट्री से किसी युवा प्रतिभा को तलाश रहे हैं.इस बैनर तले एक फिल्म की घोषणा हो चुकी है जिसका नाम ‘जुगलबंदी‘ होगा.

पहले इस फिल्म से जैकलीन का नाम जोड़ा जा रहा था.लेकिन फिर सलमान खान ने खुद फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव किया है और अब इस फिल्म के लिए हीरोपंती गर्ल कृति सैनन से संपर्क किया जा रहा है. सलमान काफी समय से कृति के साथ काम करना चाह रहे हैं.‘सुल्तान’ से भी पहले कृति जुड़ते जुड़ते रह गईं.अब सलमान ने अपने प्रोडक्शन की दो फिल्मों के लिए कृति सैनन को अप्रोच किया है.