सलमान चाहते हैं अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दें अरबाज़

Entertainment

कुछ दिन पहले अरबाज़ खान सलमान खान की दबंग 3 के सवाल को सुनकर खिसिया गए थे. लेकिन ऐसा क्यों हुआ था इसका जवाब मिल गया है. दरअसल, अरबाज़ खान काफी समय से दबंग 3 प्लान कर रहे हैं लेकिन सलमान नहीं चाहते कि फिल्म को अरबाज़ डायरेक्ट करें. सलमान खान ने अरबाज़ से तीन बार दबंग 3 की स्क्रिप्ट बदलवाई थी और अब वो चाहते हैं कि अरबाज़ फिल्म से दूर रहकर अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दें.

Image result for salman khan,arbaaz khan,dabang 3,bollywood

गौरतलब है कि मलाइका से अलग होने के बाद, अरबाज़ वापस एक्टिंग में सक्रिय हो चुके हैं.खबरों की मानें तो उनकी दबंगई एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं लेकिन रील नहीं रियल लाइफ में. क्योंकि सलमान खान अरबाज़ खान का करियर बनाने में जुट गए हैं.रबाज़ जो भी फिल्म कर रहे हैं, सलमान से सलाह लेने के बाद ही कर रहे हैं.

Image result for salman khan,arbaaz khan,dabang 3,bollywood

इतना ही नहीं सलमान की फेवरिट लिस्ट में शामिल लोगों को अरबाज़ खान की हीरोइन तक बनना पड़ा है. और इन सबके बीच सलमान नहीं चाहते कि अरबाज़ दबंग 3 पर ध्यान भटकाएं.अब इसीलिए दबंग 3 का काम बिल्कुल ठप पड़ गया है. इतना ही नहीं, सलमान अपने डायरेक्टर दोस्तों को भी अरबाज़ के साथ काम करने की सलाह दे रहे हैं. और अरबाज़ खान के पास भी कई ऑफर आ रहे हैं.