आजकल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ को लेकर काफी बिज़ी है. गौरतलब है की इससे पहले भी अभिनेता सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. इसलिए सलमान खान अब ऐसी मसाला फिल्मों की तलाश में है जो उन्हें दोबारा सफलता के ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दे. इसलिए खबर है कि सलमान खान ‘रेस’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त ‘रेस-3’ का हिस्सा बन सकते हैं.
प्रोड्यूसर रमेश तोरानी पिछले 4 सालों से सलमान को ‘रेस’ फ्रैंचाइजी में काम करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे और अब लगता है कि आखिरकार उनकी ये कोशिश सफल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सलमान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है. लेकिन सलमान ने इस फिल्म को करने के लिए एक शर्त रखी थी और माना जा रहा है सलमान की ये शर्त मान ली गई है. अब सलमान खान ने कोई शर्त रखी है तो प्रोड्यूसर को माननी ही पड़ेगी लेकिन ‘रेस-3’ जैसी फिल्म में सलमान खान को देखना एक दिलचस्प अनुभव होगा.