सलमान से नाराज हैं अर्पिता

Entertainment

सलमान खान की बहन अर्पिता ने बड़े अरमान संजोए थे कि उनका भाई उनके पति आयुष को फिल्मों में लॉन्च करेंगे और उनके करियर को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे वो बाकी न्यूकमर्स को संभालते आए हैं. लेकिन अभी तक भी सलमान ने आयुष को लॉन्च नहीं किया जिससे अर्पिता सलमान से बुरी तरह नाराज हैं.दरअसल सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता से वादा किया था कि वो आयुष को फिल्मों में लॉन्च करेंगे.

Image result for salman khan,arpita khan,aayush sharma,bollywood

अर्पिता भी निश्चिंत हो गईं थीं. उन्हें लगा कि अब तो भाई का हाथ सिर पर है तो पति का करियर संवर जाएगा. लेकिन ये क्या, सलमान अपना वादा भूल गए और अभी तक भी आयुष संघर्ष कर रहे हैं. अर्पिता इससे बुरी तरह नाराज हैं.अर्पिता को लग रहा है कि सलमान जान-बूझकर आयुष को लॉन्च नहीं कर रहे और अपनी ही फिल्मों और काम पर ध्यान दे रहे हैं.

जबकि कुछ वक्त पहले सलमान ने कुछ फिल्ममेकरों से आयुष को लेकर बात भी की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो सलमान ने सोचा कि अपने ही प्रोडक्शन हाउस के जरिए वो आयुष को फिल्मों में लॉन्च करेंगे.