सलमान खान की बहन अर्पिता ने बड़े अरमान संजोए थे कि उनका भाई उनके पति आयुष को फिल्मों में लॉन्च करेंगे और उनके करियर को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे वो बाकी न्यूकमर्स को संभालते आए हैं. लेकिन अभी तक भी सलमान ने आयुष को लॉन्च नहीं किया जिससे अर्पिता सलमान से बुरी तरह नाराज हैं.दरअसल सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता से वादा किया था कि वो आयुष को फिल्मों में लॉन्च करेंगे.
अर्पिता भी निश्चिंत हो गईं थीं. उन्हें लगा कि अब तो भाई का हाथ सिर पर है तो पति का करियर संवर जाएगा. लेकिन ये क्या, सलमान अपना वादा भूल गए और अभी तक भी आयुष संघर्ष कर रहे हैं. अर्पिता इससे बुरी तरह नाराज हैं.अर्पिता को लग रहा है कि सलमान जान-बूझकर आयुष को लॉन्च नहीं कर रहे और अपनी ही फिल्मों और काम पर ध्यान दे रहे हैं.
जबकि कुछ वक्त पहले सलमान ने कुछ फिल्ममेकरों से आयुष को लेकर बात भी की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो सलमान ने सोचा कि अपने ही प्रोडक्शन हाउस के जरिए वो आयुष को फिल्मों में लॉन्च करेंगे.