सलमान हुए भावुक, आज की दोस्ती में बताई प्यार की कमी

Entertainment

आशा पारेख की आटोबायोग्राफी के लान्च पर सलमान खान को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने दिल खोल डाला. सुपरस्टार ने आज के जमाने की हीरोइन को बड़ों से सीखने की नसीहत भी दे दी.खालिद मोहम्मद ने सीनियर एक्ट्रेस आशा पारेख की आॅटोबायोग्राफी लिखी है. इसी की लाॅन्चिंग में सलमान ख़ान शामिल हुए थे.

सलमान ने इस किताब की भूमिका भी लिखी है. सलमान ख़ान का पूरा परिवार हमेशा से आशा के करीब रहा है. हेलन उनकी खास दोस्तों में से एक हैं और सलीम ख़ान की भी वे बेहद अजीज हैं. इसीलिए सलमान प्यार और दोस्ती की बात करते हुए थोड़े भावुक नज़र आये.सलमान ख़ान ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में दोस्ती को लेकर कई अहम बातें कहीं. सलमान ने कहा ‘मैं आशा जी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि इस किताब से जोड़ा. मैं आशा आंटी को काफी अरसे से जानता हूं.

आशा आंटी, हेलन आंटी माइ मदर, वहीदा आंटी शम्मी आंटी, साधना आंटी, मेरे डैड, नंदा आंटी, ये सभी गहरे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती आज भी बरकरार है. ये सभी अपने करियर के शुरुआती दौर से दोस्त हैं. हमारी जेनरेशन में वह प्यार और अपनापन नहीं देखने को मिलता. हम सभी भाई बचपन से इन सभी को वैसे ही देख रहे हैं, जैसे कि आज हैं. दोस्ती इसे ही कहते हैं. खास कर आज की गर्ल जेनरेशन को इंस्पीरेशन लेना चाहिए.’सलमान ने स्पष्ट कहा कि अब प्योर फ्रेंडशिप वाली फिलिंग बिल्कुल मिसिंग है, आज लोग प्रोफेशनल अधिक हैं. सलमान ने साथ ही यह भी कहा कि आॅटोबायोग्राफी लिखना हिम्मत का काम है और वे कभी आॅटोबायोग्राफी नहीं लिख पायेंगे.