ससुराल वालों ने निकाला घर से बाहर, मुस्लिम महिला ने कहा हिन्दू बन जाऊंगी

Society
पति और ससुराल वालों की तरफ से घर में न घुसने देने पर एक मुस्लिम महिला ने अपने परिवार वालों को हिंदू धर्म अपना लेने की धमकी दी है. बुलंदशहर की रिहाना (30) का निकाह 2012 में जमालपुर के मोहम्मद शरीफ से हुआ था. कुछ महीने पहले पति से लड़ाई होने के बाद वह अपनी चार साल की बच्ची को लेकर माता-पिता के घर चली गई थी. जब वह मंगलवार को दोबारा ससुराल वापस आई तो ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. तब से वह घर दरवाजे पर बैठी है.
बुधवार को महिला की मदद करने हिंदू महासभा के स्थानीय नेता जमालपुर पहुंचे. इस कारण इस मुस्लिम इलाके में तनाव बढ़ गया है. हालांकि महिला ने साफ किया है कि यह तीन तलाक का मामला नहीं है.
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य की ओर से तीन तलाक को डेढ़ साल में खत्म करने को लेकर दिए गए बयान का ‘भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन’ ने बुधवार को स्वागत किया, साथ ही यह सवाल भी किया कि तीन तलाक खत्म करने के लिए 18 महीने क्यों चाहिए और इसके खिलाफ उलेमा लोग अभी ऐलान क्यों नहीं करते?