सहवाग के साथ फोटो शेयर कर सचिन ने अपने फैंस से पूछा ये सवाल

Sports

क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी वह क्रिकेट से दूर नहीं हुए. हाल ही में उन्होंने सोशल साइड इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर की, जिसमें वह टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए सचिन ने कहा कि आज भी ड्रेसिंग रूम में जाने पर वैसा ही महसूस होता है, जैसा पहले होता था. कुछ भी नहीं बदला है. इससे पहले सचिन ने वीरेंद्र सहवाग के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें लक्ष्मण भी दिखाई दे रहे हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने फैंस से पूछा है, बताओ कि हम आपस में क्या बात कर रहे होंगे? सचिन ने तस्वीर का कैप्शन दिया है कि आपको क्या लगता है कि हम क्या बात कर रहे थे?