सहवाग ने अपने निराले अंदाज में दी बिली बाउडेन को जन्मदिन की बधाई

Sports

क्रिकेट की दुनिया से सन्यास लेने के बाद पूर्व बल्लेबाज और मौजूद ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर ट्वीट किया, और न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बाउडेन (Billy Bowden) को एक अनोखे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इंग्लैंड के इस अंपायर की मौजूदगी दर्शको को हमेशा से ही लुभाती रही है।

बाउडेन 11 अप्रैल को 54 साल के हो गए। वही ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग ने बाउडेन के ही अंदाज में बर्थडे विश किया है। सहवाग ने ट्वीट किया, सबसे खुश और मनोरंजक अंपायर बिली बाउडेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अगर घी सीधी उंगली से ना निकले, तो बिली है ना।

बता दे बिली के मैदान में कई फैसलों के इशारे कुछ अलग रहे, जो उनकी लोकप्रियता के कारण बने। बल्लेबाजों को आउट देते वक्त उन्होंने कभी सीधी उंगली नहीं दिखाई, बल्कि उसे मोड़ लेते थे।