सहवाग ने उड़ाया शोएब अख्तर का मजाक, कहा : मेरे होते हुए इनसे डरने का नहीं, देखिए वीडियो

Sports

एक बार फिर से भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को स्पोर्ट्स ऐंकर जतिन सप्रू के जन्मदिन पर एक वीडियो ट्वीट किया है. पहले भी पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर को ट्विटर पर ट्रॉल कर चुके सहवाग ने एक बार फिर से अख्तर पर मजाकिया कॉमेंट किया.

सहवाग ने एकंर जतिन सप्रू को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए शोएब अख्तर पर निशाना साधा और एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अच्छा काम करना जारी रखो और मेरे होते हुए इनसे डरने का नहीं.’ दरअसल सहवाग ने जो वीडियो ट्वीट किया है वह पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत के बाद का है.

इस जीत के बाद जतिन सप्रू शोएब अख्तर से पाकिस्तान की हार पर सवाल पूछते हुए थोड़ा हंस पड़े थे जिससे नाराज होकर अख्तर ने कहा था कि आप सवाल पूछने बैठे हैं या मजाक उड़ाने के लिए. सहवाग ने जतिन और अख्तर के इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए एक बार फिर से शोएब अख्तर को मजाकिया अंदाज में छेड़ा है.