साऊथ के सुपरस्टार कमल हसन के घर लगी आग

Entertainment

अभिनता कमल हसन के चेन्नई स्थित घर में शुक्रवार को आग लग गई.उस वक्त वो घर पर मौजूद थे और जैसे तैसे आग से बच कर सुरक्षित बाहर आ गए.कमल हसन ने बाद में ट्विटर पर अपने सही सलामत होने जानकारी दी.बताया जाता है कि आग लगने के बाद धुंआ पूरे घर में फैल गया.

Image result for kamal hassan,house,fire burn,bollywood,

कमल हसन के स्टाफ ने उन्हें बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से बाहर निकाला.इस घटना में कोई आग की चपेट में नहीं आया.कमल ने ये सारी जानकारी फैंस को ट्विटर के जरिये दी.

आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है.हाल ही के दिनों में कमल हसन पर दूसरी बार संकट आया है. कुछ दिनों पहले ही लंदन में उनके बड़े भाई चंद्र हसन का निधन हो गया था.