साक्षी को आई चेन्नई सुपर किंग्स की याद

Sports

मौजूदा सीजन में महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जिसके बाद टीम के को-ओनर हर्ष गोएंका ने ट्विटर के जरिए धौनी पर निशाना साधा था. अब धोनी की पत्नी साक्षी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के को-ओनर हर्ष गोएंका को सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया है.

हालांकि साक्षी ने अपनी पोस्ट में गोएंका का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि वो धौनी की बेइज्जती का जवाब देना चाह रही हैं. साक्षी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी और हेलमेट वाली एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो खुद भी धोनी की पुरानी फ्रेंचाइजी टीम को कितना मिस कर रही हैं.

चेन्नई ने 2010 और 2011 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता. बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के सत्र में सट्टेबाजी में अपने मालिकों में से एक के शामिल के बाद टीम को IPL से दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.