सामने आई करण जौहर के नन्हे बच्चों की तस्वीरें…

Entertainment

बॉलीवडु के हमारे दिग्गज निर्देशकों में शुमार हम बात कर रहे है फिल्ममेकर करण जौहर के बारे में जो के एक बार फिर से अपने बच्चों के चलते सुर्खियों में बन आए है. फिल्ममेकर करण जौहर जो के देखा जाए तो सरोगेसी के जरिये पैदा हुए बच्चे जिनके नाम है जिनके नाम है यश व रूही जो के आजकल अपनी उछलकूद भरी शरारतो के चलते सुर्खियों में बन आए है. जी हां, करण जौहर जो के तुषार कपूर की ही तरह दो जुड़वाँ बच्चो के पिता के साथ साथ माँ भी है वह अपने बच्चो को खूब प्यार भी करते है.

इसी कारण से उन्होंने बहुत समय के बाद अपने बच्चो की शरारतो भरी तस्वीर को शेयर किया है. बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर करण जौहर के बारे में जो के आजकल फिल्मो से कही ज्यादा अपने जुड़वाँ बच्चों यश व रूही के चलते खासा सुर्खियों में चल रहे है. रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर शेयर की है. रूही और यश आज 6 महीने के हो गए हैं. सरोगेसी से हुए है करण जौहर के यह दोनों ही बच्चे. करण ने इस तस्वीर का केप्शन दिया है- आज 6 महीने के हो गए दोनों. करण के दोनों बच्चे बहुत ही क्यूट हैं.