अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि 1984 में बनी फिल्म सारांश ने उनकी जिंदगी बदल दी। अनुपम ने उन पर भरोसा करने के लिए फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट को धन्यवाद दिया। अनुपम ने बुधवार रात को ट्विटर पर फिल्म का एक दृश्य साझा किया. फिल्म के क्लिप के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “32 साल पहले ‘सारांश’ के इस दृश्य ने मेरी जिंदगी बदल दी थी। मैं उस समय 28 साल का था।
महेश भट्ट साहब आपके विश्वास के लिए आपका और पहली फिल्म के लिए राजश्री का धन्यवाद।” भट्ट द्वारा निर्देशित ‘सारांश’ एक सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापक और उसकी पत्नी की कहानी है, जिनके इकलौते बेटे की न्यूयॉर्क में मौत हो जाती है। अनुपम इन दिनों अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा वह एक अन्य फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में भी नजर आएंगे।
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ एक राजनीतिक फिल्म है। इसमें अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का लेखन और सह निर्माण हंसल मेहता ने किया है और इसके निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे हैं। फिल्म इसी शीर्षक वाले संजय बारु के 2014 के संस्मरण पर आधारित है। बारु मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं।