शुक्रवार सुबह-सुबह ‘केदारनाथ’ फ़िल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह सूचना दी कि केदारनाथ में उनके फ़िल्म की शूटिंग पूरी हुई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत व सैफ अली खान व अमृता सिंह की खूबसूरत बेटी सारा अली खान जो के अभी तो अपनी आगामी फिल्म ‘केदारनाथ’ के चलते खासा व्यस्त चल रही है. यह दोनों ही कलाकार पूर्व में अपनी इस फिल्म के चलते भगवान शिव की नगरी केदारनाथ में भी पहुंच गए है. सुशांत सिंह राजपूत व सारा अली खान सहित फिल्म के निर्देशक भी फिल्म के लिए देव नगरी उत्तराखंड की वादियों में भृमण कर शूटिंग शुरू कर चुके है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ के कई लोकेशन्स पर करीब 100 दिनों तक शूटिंग होगी. बता दें कि इस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. बहरहाल, सारा और सुशांत की फ़िल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज़ डेट भी आ गई है. सुशांत और सारा की फ़िल्म केदारनाथ अगले साल जून में रिलीज होगी. इन सबके बीच केदारनाथ में शूटिंग पूरी होने पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर भावुक नज़र आए. इस बीच केदारनाथ में शूटिंग पूरी होते ही सुशांत सिंह राजपूत मुंबई लौट आये हैं.
