सावधान रहे, बाजार में आ रहे है नकली अंडे

OMG!

चाहे आप नॉन-वेज खाते हों या न खाते हों लेकिन ये जानकारी आपके लिए भी खाफी खास हो सकती है. आज कगी संख्या में लोग अंडा खाना पसंद करते हैं. यहाँ तक कि डॉक्टर भी एनर्जी के लिए अंडा खाने को कहते हैं. इसके साथ ही इसके और कई फ़ायदे भी होते हैं. जैसे बेकरी उत्पादों में इस्तेमाल होना आदि.

https://www.youtube.com/watch?v=Bl_Q0tX4P_E

लेकिन हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहाँ नकली अंडे बिक रहे हैं जो निश्चित तौर पर सेहत के लिए बेहद हानिकारक हैं. जब एक महिला ने अपने घर में ऑमलेट बनाया तो उसने देखा कि वो प्लास्टिक की किसी शीट की तरह था.