साहू में नजर आएंगे प्रभास

Entertainment

प्रभास अपने मेगाप्रोजेक्ट बाहुबली-2 के बाद सुजीत रेड्डी की फिल्म ‘साहू’ में नजर आ सकते हैं. यूवी क्रिएशन्स के सूत्रों के मुताबिक सुजीत रेड्डी ने इस फिल्म के लिए प्रभास का नाम फाइनल कर लिया और इस फिल्म का नाम साहू तय किया गया है. एस.एस.राजामौली की मेगाबजट फिल्म बाहुबली-2 में अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास की ओर से हालांकि इस बारे में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट तकरीबन 150 करोड़ रुपए रखा गया है. फिल्म को लेकर ज्यादा खुलासे अभी नहीं किए गए हैं माना जा रहा है कि फिल्ममेकर्स चाहते हैं कि पहले प्रभास की फिल्म बाहुबली की हवा शांत हो जाए जिसके बाद साहू के बारे में बात करना बेहतर होगा. जहां तक बाहुबली-2 का सवाल है तो बता दें कि फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. प्रभास की फिल्म बाहुबली का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है.

इस पोस्टर में बाहुबली यानी प्रभास एक पेड़ पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर इशारा दे रहा है कि यह फिल्म कितनी ग्रैंड होने वाली है. एस.एस.राजमौली की फिल्म बाहुबली-2 को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. बजट से लेकर विजुअल इफेक्ट्स कई मामलों में बड़ी है. केवल इतना ही नहीं टाइम के मामले में भी यह खबर आगे निकल रही है. जी हां बता दें कि बाहुबली-2 दो घंटे पचास मिनट लंबी फिल्म है.