सिंगापुर सुपर सीरीज : साइना नेहवाल ने वापस लिया अपना नाम

Sports

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए अपने खेल में सुधार करने के लिए 350,000 डालर इनामी सिंगापुर सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गई. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू इस बीच पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन में पहले दौर में बाहर होने की निराशा को पीछे छोडक़र अपने अभियान की नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उतरेंगी.

यह चैंपियनशिप मंगलवार को क्वालीफायर्स के साथ शुरू होगी. साइना ने कहा कि वह इस महीने के आखिर में चीन के वुहान में होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेगी. उन्होंने कहा, हां में टूर्नामेंट से हट गई हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभी और अभ्यास करने की जरूरत है.

घुटने में काफी सुधार है लेकिन कुछ अधिक अभ्यास से अभी मदद मिलेगी. साइना ने कहा, मैं अब एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलूंगी. मैं इंडोनशिया सुपर सीरीज और सुदीरमन कप में भी खेलूंगी.