सिद्धार्थ की ‘अय्यारी’ बोले तो खल्लास

Entertainment

बॉलीवुड के हैंडसम बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनकी पूर्व में फिल्म ‘ए जेंटलमेन’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. अब एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में हमे कुछ चटपटा सा सुनने को मिल रहा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनका आलिया भट्ट के साथ में भी अच्छा याराना है पहले इन दोनों की कई बार हमे अच्छी केमेस्ट्री भी नजर आ चुकी है. लेकिन अब इन दोनों का ही ब्रेकअप हो गया है परन्तु अबकी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा हमे आलिया भट्ट के साथ में नहीं बल्कि किसी और मोहतरमा के साथ में पानी में भीगते नजर आए है. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जो के इन दिनों अपने काम में पूरी तरह मगन है. वे अपनी अगली फिल्म ‘अय्यारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. जी हां बता दे की पूर्व में जहाँ सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे लेकिन अब फिल्म के बारे में सुनने में आया है कि फिल्म की शूटिंग खल्लास हो गई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और फिल्म ‘अय्यारी’ की पूरी कास्ट और क्रू ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भव्य पार्टी की. यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा होगी. सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लोगों के साथ पार्टी करते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि फिल्म की शूटिंग खत्म. साथ ही उन्होंने डायरेक्टर नीरज पांडे और टीम को अच्छे अनुभव व सीख के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ-साथ सिद्धार्थ ने मनोज बाजपेयी को भी धन्यवाद दिया है.