सिमरन की सिर्फ अभिनेत्री नहीं हूँ मैं : कंगना

Entertainment

कंगना रनौत जिन फिल्मों के साथ भी जुड़ती हैं, उनकी कहानियों में खोकर काम करने में विश्वास करती हैं. साथ ही उन्हें जो स्क्रिप्ट और निर्देशक उन्हें पसंद आते हैं उनके साथ वो एक्टिंग के अलावा भी काफी इनवॉल्व हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ सिमरन की आने वाली फिल्म में दिखेगा.मुंबई में एक इवेंट के दौरान कंगना ने यह बात स्वीकारी है कि वह सिमरन में केवल एक्टिंग नहीं कर रही हैं.

हंसल मेहता की यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और इसलिए वह फिल्म के बाकी हिस्सों से भी जुड़ी हैं. कंगना ने बताया ” मैं सिमरन के साथ एक्टर भी हूं और इस फिल्म के साथ मैं कोलेबोरेटर के रूप में भी काम कर रही हूं.

फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी मैंने काम किया है लेकिन जहां तक बात है फिल्म मर्णिकार्णिका( पहले नाम लक्ष्मीबाई ) की , उसमें मुझे इस काम का कोई स्कोप नजर नहीं आया इसलिए मैंने उसमें सिर्फ एक्टिंग के लिए हामी भरी है. कृष और उनकी टीम फिल्म पर काम कर रहे हैं.कंगना फिलहाल अपना पूरा ध्यान सिमरन फिल्म ही लगा रही हैं. हंसल मेहता की इस फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशन पर हुई है.