पिछले दिनों सीरिया में हुए केमिकल अटैक में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये अटैक सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखुन शहर में हुए हैं. मानवाधिकारों पर निगरानी रखने वाली संस्था सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने इसकी जानकारी दी. अब तक यह साफ नहीं है कि हमला किया किसने था. अटैक के कारण लगभग 400 लोगों को सांस की समस्या हो गई है.
माना जा रहा है कि अगर स्थिति ऐसी ही रही को मरने वालों की संख्या और ज्यादा भी बढ़ सकती है. अबतक 40 बार अटैक होने की बात कही जा रही है. हालांकि, आर्मी का कहना है कि उसकी तरफ से ऐसा कोई हमला नहीं किया गया है. इस मामले पर यूनाइटेड नेशन (यूएन) के प्रवक्ता ने कहा है कि किसी भी तरह के केमिकल हथियार का उपयोग करना सच में चौंकाने और पेरशान करने वाला है.
इस बात का जिक्र करते हुए यूएन के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, ‘आम लोगों पर इस तरह के हथियार का उपयोग काफी हैरान करने वाला है. ऐसे हथियारों का उपयोग शांति को भंग करने वाला है और इससे अंतर्राष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन होता है.’