कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के विवाद को खत्म करने के लिए कई स्टार्स ने कोशिश की, लेकिन लगता है ये मामला इतनी जल्दी सुलझने वाला नहीं है. कपिल का शो पहले की तरह अपनी रंग बिखेरेगा या नही इसके बारे में तो हम कुछ कह नही सकता, लेकिन सुनील ग्रोवर और अली असगर ने वापसी टीवी पर कर ली है.
शो का नाम है ‘सबसे बड़ा कलाकार’ . यह सोनी चैनल पर ही आने वाला एक टीवी रिऐलिटी शो है. इसमें सुनील और अली मिलकर दर्शकों को हंसाते दिखेंगे. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद से सुनील और अली वापस ‘द कपिल शर्मा शो’ पर नहीं दिखे हैं.
बता दें यह दोनों उसी चैनल पर साथ दिखाई देंगे, जिस चैनल के शो टॅाप शो द कपिल शर्मा शो को उन्होंने अलविदा कह दिया था. लेकिन इस बार दोनों ने वापसी के लिए नया रास्ता चुना है. इतना तो साफ हो गया है कि दोनों ने द कपिल शर्मा शो को गुड बॅाय कह दिया है. इस शो की सूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, यह एपिसोड सोनी टीवी पर 7 मई को रात 8 बजे प्रसारित होगा.