सुनील पाल ने अपने दो जिगरी दोस्तों यानी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्होंने दो दिन पहले एक भावनात्मक संदेश के माध्यम से सुनील को मनाने और कपिल शर्मा के शो पर वापिस आने की अपील की थी। लेकिन लगता है सुनील ग्रोवर अब इस मामले को सुलझाने के मूड में नहीं है।
सुनील पाल ने बताया कि अभी तक मेरी इस अपील पर सुनील ग्रोवर ने मुझसे कोई बात नहीं की है। सुनील पाल का कहना है कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इन दोनों की यह जिद कहीं दोनों के लिए ही परेशानी खड़ी न कर दे।
सुनील पाल का कहना है, ‘मुझे लगता है कि यह दोनों इस मामले को ज्यादा ही बढ़ा रहे हैं और सुनील क्या चाहते हैं समझ नहीं आ रहा।’सुनील पाल का कहना है कि सुनील क्या चाह रहे हैं यह जानना मुश्किल है। उनका कहना है कि मुझे लगता है कि कपिल शर्मा से ज्यादा तो सुनील ग्रोवर घमंड दिखा रहे हैं।