सुनील ग्रोवर दिखा रहे हैं घमंड : सुनील पाल

Entertainment

सुनील पाल ने अपने दो जिगरी दोस्‍तों यानी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्‍होंने दो दिन पहले एक भावनात्‍मक संदेश के माध्‍यम से सुनील को मनाने और कपिल शर्मा के शो पर वापिस आने की अपील की थी। लेकिन लगता है सुनील ग्रोवर अब इस मामले को सुलझाने के मूड में नहीं है।

Image result for sunil pal,sunil grover,kapil sharma,the kapil sharma show,tv masala,

सुनील पाल ने बताया कि अभी तक मेरी इस अपील पर सुनील ग्रोवर ने मुझसे कोई बात नहीं की है। सुनील पाल का कहना है कि मैं उम्‍मीद कर रहा हूं कि इन दोनों की यह जिद कहीं दोनों के लिए ही परेशानी खड़ी न कर दे।

सुनील पाल का कहना है, ‘मुझे लगता है कि यह दोनों इस मामले को ज्‍यादा ही बढ़ा रहे हैं और सुनील क्‍या चाहते हैं समझ नहीं आ रहा।’सुनील पाल का कहना है कि सुनील क्‍या चाह रहे हैं यह जानना मुश्किल है। उनका कहना है कि मुझे लगता है कि कपिल शर्मा से ज्‍यादा तो सुनील ग्रोवर घमंड दिखा रहे हैं।