सुनील ने अपनी बोल वचन गुगली से चंदन की उड़ाई खिल्ली…

Entertainment

टेलीविजन के चर्चित कॉमेडियन कपिल शर्मा व सुनील ग्रोवर के पंगो के बाद अब एक बार फिर से कपिल शर्मा व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में झगड़ो के समाचार है. बता दे कि, सिद्धू की तबियत खराब होने के चलते अभी कुछ समय के लिए इस गद्दी पर अर्चना पूरण सिंह को विराजमान किया गया है. जिसके चलते ही मामला गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है. आपको बता दे कि, अर्चना, कपिल और चैनल का काफी लंबा साथ रहा है.

इसी वजह से वो हमारे साथ शूट करने के लिए तैयार हो गईं. अब यह तो रही अर्चना की बात, अबकी बार सुनील ग्रोवर चंदू चाय वाले यानि की चंदन प्रभाकर से उलझ पड़े है. जी हां बता दे कि, सुनील ग्रोवर हाल ही में कपिल के सबसे करीबी दोस्त और ‘चंदू चायवाला’ के नाम से मशहूर चंदन प्रभाकर की खिल्ली ट्विटर पर उड़ाते दिखाई दिए. दरअसल, चंदन ने शुक्रवार को ट्विवर पर अपने वेकेशन की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि कई बार आपकी बॉडी का पॉश्चर आपको डिफाइन करता है. चंदन की इस फोटो को री-ट्वीट करते हुए सुनील बोले, “इस फोटो में आप बॉडी पॉश्चर डिफाइन करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर बिल्डिंग की खूबसूरती?”